Chhattisgarh

पारकर के अनुदित उपन्यास का विमोचन आज

भिलाई,12 अक्टूबर 2025/ अंचल के जाने-माने छत्तीसगढ़ी साहित्यकार दुर्गा प्रसाद पारकर के छत्तीसगढ़ी उपन्यास “बहू हाथ के पानी के हिन्दी अनुवाद का विमोचन मुक्तकंठ साहित्य समिति के तत्वावधान में 12 अक्टूबर रविवार को दोपहर 2 बजे से गीताभवन (ब्रजमंडल), सेक्टर-6 मंगल भवन के पीछे आयोजित है। पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस छत्तीसगढ़ी उपन्यास के हिंदी अनुवादक शैलेन्द्र पारकर हैं।

आयोजन के मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति डॉ. संजय तिवारी होंगे। अध्यक्षता मुक्तकंठ साहित्य समिति के अध्यक्ष गोविंद पाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. चितरंजन कर साहित्यकार, गीतकार व भाषाविद्, आचार्य डॉ. रामेन्द्रनाथ मिश्र भाषाविद्, पूर्व अध्यक्ष, बख्शी सृजन पीठ, डॉ. अजय सिंह प्राचार्य, विज्ञान महाविद्यालय, दुर्ग, डॉ. दीनदयाल दिल्लीवार, प्राचार्य, नवीन महाविद्यालय, बेलौदी, नरेंद्र कुमार सिक्केवाल पुलिस अधीक्षक (सी.आई.डी.) एवं महासचिव, मुक्तकंठ साहित्य समिति, अरविंद मिश्रा जिला- शिक्षा अधिकारी-दुर्ग, डॉ. अभिलाषा बेहार सचिव, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग और डॉ. पी.सी. लाल यादव होंगे।

विमोचन समारोह में वक्तागण के तौर पर डॉ. सुधीर शर्मा, हिन्दी विभागाध्यक्ष, कल्याण महाविद्यालय और डॉ. कविता वैष्णव अध्यक्ष, हिन्दी अध्ययन मंडल, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय-रायपुर किताब पर अपने विचार रखेंगे। संचालन डॉ. गणेश कौशिक करेंगे।

Related Articles

Back to top button