DHAMTARI : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सप्ताह : सम्मान पाकर, गदगद हुए बुजुर्ग

धमतरी,8 अक्टूबर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सप्ताह के तहत जिला समाज कल्याण विभाग व जलाराम ज्ञान यज्ञ समिति ने जिलेभर के सैकड़ों बुजुर्गों का गुजराती समाज भवन में सात अक्टूबर की शाम को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान किया।यहां सम्मान पाकर वृद्धजन गदगद हो उठे। अतिथियों ने बुजुर्गों के माथे पर तिलक लगाकर शाल, स्टीक छड़ी व माला पहनाकर सम्मानित किया। बुजुर्गों ने सम्मान समारोह की सराहना की।शहर के गुजराती समाज भवन में सुबह से दोपहर तक वृद्धजनों ने सेहत की जांच कराई। वहीं शाम को बुजुर्गों का स्वागत कर सम्मान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि धमतरी विधायक रंजना साहू ने कहा कि, समारोह को संबोधित करती हुई मुख्य अतिथि विधायक रंजना साहू ने कहा कि माता-पिता कभी नहीं चाहते कि जीवन में उनके बच्चे दुखी हो। किसी विषम परिस्थितियों में पड़े। उन्हें किसी तरह की पीड़ा हो। वैसे ही बच्चे नहीं चाहते कि उनके माता-पिता कभी दुखी और बीमार हो। विषम परिस्थितियों में हो। इस बीच किसी विषय को लेकर जब निर्णय लेने का समय आता है, तो विचारों में मतभेद हो जाता है। विचारों की भिन्नता होती है। माता-पिता अलग चाहते हैं और पुत्र व बहू समेत बच्चों का निर्णय अलग होता है, ऐसे में परिस्थिति अनुकूल नहीं हो पाता और अनमन की स्थिति निर्मित हो जाती है। इसका उद्देश्य यह नहीं होता कि वह माता-पिता से अलग रहना चाहते हैं। वर्तमान स्थिति में दिनोंदिन संयुक्त परिवार टूटता ही जा रहा है। समाज से अलग रहकर कोई नहीं जी पाता, वैसे ही परिवार से अलग रहकर जीना भी मुश्किल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने की। विशिष्ट अतिथि महापौर विजय देवांगन, भाजपा नेता प्रीतेश गांधी, प्राचार्य अशोक पवार, डा राकेश सोनी, अरविंद दोशी, लखमशी भाई भानुशाली, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अखिलेश्वर तिवारी थे।इस अवसर पर रामगोपाल सेन, रमेश लाल सुंदरानी, सारंग पाल सिंह खालसा, लक्ष्मण मुंशी, सुखराम, रामेश्वर, मोहनलाल साहू, जयराम दास, कृपाराम साहू, जग्गू राम तारक, गजाधर, धरमूराम, राधेश्याम, झाडूराम, रुखमणी साहू, शकुन सोनी, सुशीला साहू, दसरी बाई, केजा साहू, दूजबाई साहू, गेंदी बाई, चंद्रिका साहू, लाजबती, रामबाई, ज्योति गांधी, सोनाबाई समेत सैकड़ों की संख्या में वृद्धजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अखिलेश्वर तिवारी, तोष कुमार जायसवाल, दुर्गेश साहू, शुभम कुमार, शिक्षक शेषनारायण गजेंद्र, आकाश गिरी गोस्वामी आदि का सहयोग रहा।
