Chhattisgarh

पामगढ़ पुलिस ने जुआ के दो मामलों में 9 जुआड़ीयानों को किया गिरफ्तार, 13,280/₹ नकद, 52 पत्ती ताश की गड्डी बरामद

जांजगीर-चांपा, 07 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जुआ सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कि इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा आज पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम कोसीर में रेड कार्यवाही कर जुआ खेल रहे 9 जुआडियानों को पकड़ा गया।

जुआड़ीयानों के नाम

  1. मुकेश केशी उम्र 34 वर्ष निवासी कोसीर थाना पामगढ
  2. नंदकुमार दिनकर उम्र 36 वर्ष निवासी कोसीर थाना पामगढ
  3. प्रेम कुमार लहरे उम्र 31 वर्ष निवासी कोसीर थाना पामगढ
  4. रोशन प्रसाद जांगडे उम्र 38 वर्ष निवासी कोसीर थाना पामगढ
  5. मनोज कुमार बंजारे उम्र 38 वर्ष निवासी डोंगाकोहरौद
  6. प्रकाश बांधी उम्र 52 वर्ष निवासी जेवरा थाना मुलमुला
  7. अजय कुमार लहरे उम्र 32 वर्ष निवासी ढाबाडीह (कोसीर)
  8. अमित कुमार दिनकर उम्र 25 वर्ष निवासी बोहारडीह थाना पचपेडी
  9. राजेश दिनकर उम्र 42 वर्ष निवासी कोसीर थाना पामगढ

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ, स.उ.नि. रामदुलार साहू, आर. राघवेन्द्र, श्याम सरोज ओग्रे, महेन्द्र राज, चंद्रशेखर कैवर्त, यशवंत पाटले, उमेश दिवाकर, लखेश्वर पाटले विश्वजीत आदिले एवं सैनिक अनिल दिनकर एवं थाना पामगढ स्टाफ का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button