पानखेड़ा के जंगल में पहुंची वन विभाग की टीम: पेड़ों की गिनती के दौरान झाड़ियों में मिले 2 तीर, ऐसे पहरेदारी करते हैं अतिक्रमणकारी

[ad_1]

बुरहानपुर (म.प्र.)एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बुरहानपुर जिले की नावरा रेंज के सांईखेड़ा गांव से सटी वन विभाग की पानखेड़ा बीट क्रमांक 266 में 8 अक्टूबर से लगातार वन कटाई जारी है। गुरुवार को वन विभाग की टीम हिम्मत जुटाकर यहां की गई कटाई की स्थिति जानने और पेड़ों की गिनती करने पहुंची तो झाड़ियों दो तीर पड़े मिले।

एक दिन पहले ही यहां अतिक्रमणकारी तीर कमान रखकर पहरेदारी कर रहे थे जबकि अंदर अन्य अतिक्रमणकारी जंगल को तबाह करने में लगे थे। रास्ता रोककर ग्रामीणों को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। 20 दिन में पानखेड़ा में करीब 15 हजार से अधिक पेड़ काट दिए गए हैं।

इधर गुरुवार को ही नेपानगर थाना पुलिस ने बाकड़ी, जामुन नाला, और पलासुर में अतिक्रमण करते हुए 17 अतिक्रणकारियों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले पुलिस और वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले चार आरोपियों भुरू सिंह, दल सिंह, नांटिया व जाम सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

हमले की तैयारी में रहते हैं अतिक्रमणकारी

पानखेड़ा में बीट में लगातार वन कटाई हो रही है। यहां तीर मिलने के बाद वन विभाग भी सकते में आ गया है। इससे पहले यहां सागौन के पेड़ के पत्तों पर पत्थर भी रखे हुए दिखाई दिए थे तब भी टीम यहां पेड़ों की गिनती करने पहुंची थी। फिलहाल वनकर्मी भी जंगल में जाने से डर रहे हैं, क्योंकि अक्टूबर माह में दो बार वनकर्मियों, संयुक्त टीम पर हमले हो चुके हैं।

…..

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button