पांचवी व आठवीं कक्षा की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर शुरू: बीआरसी और नोडल अधिकारियों ने किया परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर जिले के लवकुश नगर जनपद शिक्षा केंद्र में शासकीय और अशासकीय शालाओं में पांचवी और आठवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न में शुरू हुई है। शासकीय शालाओं में पेपर भोपाल से आए, जो सभी शालाओं में जन शिक्षा केंद्र से भिजवाए गए। अशासकीय शालाओं के पेपर ब्लू प्रिंट के आधार पर राज्य शिक्षा केंद्र से प्राप्त निर्देशों के आधार पर बनाए हैं। जहां सभी शालाओं में पूर्ण रूप से गोपनीयता रखते हुए परीक्षा कराई जा रही है।

जानकारी के अनुसार कुल 55 अशासकीय शालाओं में परीक्षा कराई गई। इसकी मॉनिटरिंग आरटीई प्रभारी नोडल अधिकारी ने की है। जिसकी जानकारी जिला शिक्षा केंद्र को भेजी गई। विकास खंड शिक्षा केंद्र लवकुशनगर ने बताया कि सभी अर्धवार्षिक परीक्षा कराने के लिए पांचवी आठवीं के छात्रों को परीक्षा में शामिल कराएं। पूर्ण निष्ठा और गोपनीयता का ध्यान रखते हुए राज शिक्षा केंद्र भोपाल से बने टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा कराएं। नामांकित छात्रों का पोर्टल पर पंजीयन कराया जाए, क्योंकि अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे, जो वार्षिक परीक्षा की सूची में जोड़े जाएंगे। सभी नामांकित छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button