Chhattisgarh

पांचवीं बार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने नरेश शर्मा

जांजगीर-चांपा। जिला अधिवक्ता संघ जांजगीर-चांपा के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 29 दिसंबर को संपन्न हुए चुनाव में अधिवक्ता नरेश शर्मा ने एक बार फिर जीत दर्ज करते हुए लगातार पांचवीं बार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है।

चुनाव में नरेश शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अधिवक्ता राजेश पाण्डेय को पराजित किया। इस चुनाव में जिले भर के कुल 519 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुआ।

नरेश शर्मा की इस जीत के बाद अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। समर्थकों ने उन्हें बधाई दी और उनके नेतृत्व में अधिवक्ता हितों की रक्षा एवं संगठन को और सशक्त बनाने की उम्मीद जताई।

Related Articles

Back to top button