Chhattisgarh

पहाड़ में मिली लाश , जल्द ही खुलासा करेगी पुलिस

जशपुर,4 सितम्बर। कुनकुरी से लगे गीना बहार के बभनी पहाड़ पर मिले सिरकटी लाश की शिनाख्ती हो गई है। हांलाकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मृतक पहाड़ के ऊपर किन परिस्थितिहो में पहुँचा और उसका। सिर कैसे गायब हुआ लेकिन यह पता चल गया है कि मृतक कांसाबेल थाना इलाके के मरोल का रहने वाला था। उसका नाम जग्गनाथ और उम्र तकरीबन 30 वर्ष है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक मृतक मानसिक तौर पर विक्षिप्त था।वह अपने घरवालो के साथ परिवार के किसी सदस्य का ईलाज कराने हॉली क्रॉस अस्पताल आया था। बिगत 22 तारीख को वह हॉली क्रॉस में भर्ती अपने परिवार वालों को यह बोलकर निकल गया कि वह चाय बेचने जा रहा है। उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा ।घर के लोग उसकी तलाश में थे। बहरहाल पुलिस और भी तथ्यो को सामने लाने में जुटी हुई हैं। पुलिस की विवेचना जारी है। बहुत जल्द पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है।

Related Articles

Back to top button