Chhattisgarh

पहाड़ी से गिरकर हाथी का बच्चा घायल

जशपुर। जशपुर जिले में पहाड़ी से गिरकर एक हाथी का बच्चा घायल हो गया है।  ये घटना जिले के कुनकुरी वनपरिक्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कुनकुरी रेंज में कदमढाप जंगल से लगी सड़क किनारे रविवार को हाथी का एक बच्चा घायल अवस्था में दिखाई दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन अमले को दी फिर वन्यजीव डॉक्टर सहित अन्य लोगों की टीम उसके इलाज के लिए पहुंची। डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि हाथी की कमर में फ्रैक्चर है जिसके चलते वह खड़ा भी नहीं हो सकता है।  डॉक्टर चंने बताया कि हाथी के बच्चे के दोनों पैर काम नहीं कर रहे हैं। सड़क के किनारे जंगल में भी उसका इलाज करना संभव नहीं है। वहीं रेंज अफसर आशा मिंज  ने बताया कि 40 हाथियों का दल जंगल में विचरण कर रहा है। घायल बच्चा उसी दल में शामिल था। आशंका है कि दल से बिछड़ गया और फिर 15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। फिलहाल उसकी सुरक्षा और खाने-पीने का इंतजाम किया गया है।

Related Articles

Back to top button