Chhattisgarh

स्टेट बैंक के वरिष्ठ कर्मचारी छत्तीसगढ़ आचार्य ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष संतोष शर्मा हुए सेवानिवृत्त, विदाई समारोह में दी गई संगीतमय प्रस्तुति

दर्री। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एचटीपीएस दर्री शाखा के वरिष्ठ संदेश वाहक (सब-ऑर्डिनेट स्टाफ) संतोष शर्मा के सेवा निवृत्ति पश्चात विदाई समारोह का आयोजन इरेक्टर हॉस्टल, दर्री कोरबा में किया गया। बिदाई समारोह में स्टेट बैंक के स्टॉफ उनके परिजनों सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। श्री शर्मा को शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्टेट बैंक शाखा के ब्रांच मैनेजर वी.के. विश्वास, सर्विस मैनेजर प्रीति कश्यप, क्लर्क शुभांगी फूटाने, जमुना हसदा, पूनम गुप्ता, कुलदीप सर सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सम्मान समारोह में श्री शर्मा के परिवारजनों सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए, जिनमें प्रमुख रूप से अंबिकापुर सांसद प्रतिनिधि व ब्राह्मण समाज के संरक्षक अनिल तिवारी, संजय शर्मा (प्रदेश सचिव), महेंद्र शर्मा (प्रदेश संयोजक), रमेश तिवारी व मोहन तिवारी (प्रदेश उपाध्यक्ष), शत्रुघ्न तिवारी (प्रदेश महामंत्री), सुधाकर मिश्रा (प्रदेश सह सचिव), सुरेश मिश्रा ‘दारा’ (प्रदेश महासचिव), अनिल तिवारी (प्रदेश सह सचिव), प्रकाश पांडेय (सरगुजा प्रभारी), सुरेश शर्मा, ओम प्रकाश तिवारी, सुरेश मिश्रा, संतोष मिश्रा, जमुना प्रसाद, शंकर शर्मा, घनश्याम शर्मा, जगमोहन तिवारी, राहुल मिश्रा, नीरज शर्मा सहित महिला शक्ति की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

संतोष शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने 38 वर्ष 10 माह तक स्टेट बैंक में अपनी सेवाएं दीं और वर्ष 1987 में एसईसीएल कोरबा ब्रांच से अपने बैंकिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने सेवा काल के अनुभव साझा करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

समारोह में गीत-संगीत के संगीतमय कार्यक्रम ने सभी को आनंदमय कर दिया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने आयोजन को यादगार बना दिया और विदाई समारोह में चार-चांद लगा दिए।

Related Articles

Back to top button