पशुओं के लिए 10 हजार वैक्सीन की डिमांड: एक सप्ताह में अशोकनगर में हो जाएगा भंडारण, अब तक तीन जगह पशुओं में लंपी वायरस की जांच

[ad_1]
अशोकनगर34 मिनट पहले
राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में पशुओं में तेजी से बढ़ रहे लंबी वायरस को रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं। राजस्थान की ओर से गुना के रास्ते आने वाले पशुओं को जिले में प्रवेश करने से रोकने हेतु सीमाओं में 144 भी लगा दी गई। साथ ही पशु बाजार खरीदी बिक्री पर भी रोक लगाई है। अशोक नगर में पशुओं को वैक्सीन लगवाने के लिए 10 हजार वैक्सीन की डिमांड भेजी गई है। जो सप्ताह में आ जाएगी, जिसके बाद वैक्सीन लगाना प्रारंभ कर दी जाएगी ।
एक सप्ताह बाद लगेगी वैक्सीन
इस प्रकार की बीमारी फैलने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बचाव के तरीके अपनाए जा रहे हैं। पशु में वैक्सीन लगवाने के लिए पहली डिमांड 10 हजार की भेजी है। जो एक सप्ताह में आ जाएगी। जिसके बाद पशुओं को वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया जाएगा। अगली बार में फिर से पशुओं के लिए वैक्सीन की डिमांड भेजी जाएगी। धीरे-धीरे 50 हजार तक वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। लंबी वायरस से बचाव के लिए पशु चिकित्सालय द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
3 पशुओं की जांच की:
पशु चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि अब तक अशोकनगर जिले में तीन जगह पशुओं में लंबी वायरस की जांच की गई है। हालांकि उनमें कोई अधिक सिस्टम न होने के कारण सैंपल नहीं भेजा है। एक अशोकनगर की गौशाला में लंपी वायरस जैसे लक्षण होने की सूचना मिली थी। जबकि, दूसरा पठार क्षेत्र में एक गाय लंबी वायरस होने जैसे लक्षण दिखाई देने पर उसकी भी जांच की गई। इसी तरह राजपुर में भी एक गाय की जांच की जा चुकी है। हालांकि किसी भी गाने में लंपी वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। जहां पर भी लंपी वायरस जैसे लक्षण होने की जानकारी मिलती है तो तुरंत ही दल को भेजकर जांच कराई जाती है।
Source link