पव-कैफे पर आबकारी की रेड: आधी रात पब में लड़कों के साथ लड़कियां पीते मिलीं शराब, समझाइश देकर छोड़ा

[ad_1]

ग्वालियर19 मिनट पहले

पब में आबकारी की रेड के दौरान शराब पीते पकड़े गए लड़के इनमें से कुछ नाबालिग भी हैं

  • सिटी सेंटर पब, कैफे में परोसी जाती है शराब

ग्वालियर के सिटी सेंटर में आधी रात आबकारी विभाग ने पब-कैफे पर रेड मारी है। यहां पब के अंदर लड़कियां, लड़कों के साथ शराब पीते मिली हैं। मॉकटेल का लाइसेंस लेकर पब और कैफे में शराब परोसी जा रही थी। आबकारी विभाग के अमले को देखकर वहां बैठे लड़के-लड़कियों के होश उड़ गए।

आबकारी के अमले से वहां मिली शराब को जब्त किया है। दो लड़कियों को पूछताछ के बाद उनके घर सूचना देकर जाने दिया है, जबकि लड़कों को निगरानी में लिया है। आबकारी कैफे व पब संचालक व मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई

पव व कैफे में छानबीन करती आबकारी विभाग की टीम

पव व कैफे में छानबीन करती आबकारी विभाग की टीम

पब में शराब परोसी जा रही थी
शहर के पॉश एरिया सिटी सेंटर स्थित कई पब, कैफे और रेस्टोरेंट्स में शाम होते ही नशाखोरी शुरू हो जाती हैं। इसी सूचना पर आबकारी पुलिस ने बीती रात कई होटल रेस्टोरेंट और पब पर ये कार्रवाई की। यहां कई युवक और युवती शराब और अन्य नशाखोरी करते हुए पकड़े गए। जिन्हें उनके परिजन की जानकारी में समझाइश देकर फिलहाल छोड़ दिया गया है, लेकिन दो कैफे और रेस्टोरेंट के खिलाफ आबकारी पुलिस ने धारा 36 के तहत प्रकरण दर्ज किये हैं। आबकारी पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल रेस्टोरेंट और पब की आड़ में वहां आने वाले युवाओं को शराब बेची जा रही है। शराब का संग्रहण किया जा रहा है, जबकि इन पब और कैफे पर बार का लाइसंेस नहीं है। इस सूचना पर कलेक्टर के निर्देशन में आबकारी विभाग ने यहां छापामार कार्रवाई की। जिन होटल रेस्टोरेंट और पब में यह कार्रवाई की गई उनमें TDR पब, रेड स्टोन, रेंजर कैफे, हैसटैग कैफे सहित एक अन्य होटल शामिल है। यहां आधा दर्जन से ज्यादा युवक युक्तियां नशाखोरी करते हुए पकड़े गए। जिन को समझाइश देकर छोड़ दिया गया। फिलहाल शराब खोरी को लेकर रेड स्टोन और रेंजर कैफे के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
आबकारी विभाग का कहना
आबकारी विभाग ग्वालियर थाना प्रभारी मनीष दिवेदी ने बताया कि ग्वालियर आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई में सिटी सेंटर स्थित पब व कैफे शराबखोरी होते मिली है। शराब पीते मिले युवक-युवतियों को आबकारी विभाग की टीम ने समझाइश के बाद छोड़ दिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button