Chhattisgarh

पलिस की सख्त पेट्रोलिंग के बाद भी बाज नहीं आ रहे गुंडे-बदमाश

रायपुर। राजधानी में गणेश विसर्जन के दौरान कई जगह चाकूबाजी की घटनाएं हुई। टिकरापारा पुलिस ने दहशत फैलाने वाले को गिरफ्तार किया है. दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) डी सी पटेल, के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अवैध हथियार रखकर अपराध कारित करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के तहत् टिकरापारा पुलिस ने श्री गणेश जी के विसर्जन के दौरान चाकू लेकर लोगो को आतंकित करते हुये एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि संतोषी नगर के पास गणेश विसर्जन करने जा रही भीड़ में एक व्यक्ति राहुल नागरची पिता द्वारिका नागरची निवासी दुर्गा पारा संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर के द्वारा भीड़ में मौजूद लोगो को चाकू दिखाकर लहराकर भयभीत करते हुए पकड़ा गया । आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 525/22 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट कायम कर मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसे ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। बीच-बचाव कर रहे युवक को मार दिया चाकू, आरोपी गिरफ्तार : चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी मिथलेश यादव पिता उमेंश यादव उम्र 29 साल ने रिपोर्ट कराया कि वे 9 सितंबर को नवयुवक गणेश उत्सव द्वारा स्थापित गणेश को विर्सजन करने महादेवघाट ले जाते समय घटना स्थल गणेश मंदिर रायपुरा पेट्रोल पंप के पास आरोपी आशु देवांगन एंव खगेश पाल के मध्य विवाद हो रहे थे. इस दौरान प्रार्थी के द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपी द्वारा बुरी बुरी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ मुक्का से मारपीट कर विवाद करने लगा. उसी दौरान आरोपी द्वारा अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी के पीठ में दो जगह एंव नाक में मारकर चोट पहुंचाया। लिखित आवेदन पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. वही आरोपी की पता तलाश कर हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने प्रकरण में धारा 25,27 आम्र्स एक्ट जोड़ी और आरोपी आयुष्मान देवांगन उर्फ आशु देवांगन को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button