Chhattisgarh
KORBA : दर्री पुलिस ने गुम बच्चे को ढूंढकर परिजनों को लौटाया सकुशल

कोरबा, 20 सितम्बर । थाना दर्री अंतर्गत एक 10 वर्षीय बालक गोपाल मैत्री, अपने घर राजीव नगर उड़िया बस्ती से भटक कर कोहड़िया पहुंच गया था । जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट बच्चे के मां बाप ने दर्री थाने में रिपोर्ट करने आए तो दर्री पुलिस ने तत्काल बच्चे की तलाश की,और उसे ढूंढकर सकुशल उसके घर पहुंचा दिया।

Follow Us