पर्यटकों के लिए खुला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व: वन मंत्री ने जिप्सियों को दिखाई हरी झंडी, गेट में स्थित मंदिर में की पूजा-अर्चना

[ad_1]
उमरियाएक घंटा पहले
बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व शनिवार से पर्यटकों के लिए तीन माह बाद खुल गया है। वन मंत्री विजय शाह ताला पहुंचे और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। पहले ही दिन बड़ी संख्या में पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचे।
ताला, मगधी और खितौली गेट में होगा पर्यटन
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के तीन गेट ताला मगधी और खितौली गेट में शनिवार से पर्यटन शुरू हो गया है। तीनों ही गेटों में पर्यटकों में उत्साह देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश सहित केरल और अन्य राज्यों से पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचे हैं।
विधि-विधान से की गई पूजा और फिर खोला गेट
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला गेट में वन मंत्री विजय शाह पहुंचे। गेट में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर पर्यटकों को मीठाई खिला कर और टोपी पहनाकर पर्यटकों की जिप्सी को हरी झंडी दिखाई और सफारी के लिए रवाना किया। मंत्री विजय शाह पर्यटकों से भी पूजा करवाई और वन मंत्री ने पूजा करने के बाद पर्यटन सफल बना रहे। इसकी भी कामना की।


Source link