परिवहन विभाग ने की स्कूल बसों की जांच: 3 बसें परमिट और फिटनेस नहीं मिलने पर जब्त, जिले में अभी भी दौड़ रहे है ऐसे वाहन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shajapur
- 3 Buses Confiscated For Not Getting Permit And Fitness, Such Vehicles Are Still Running In The District
शाजापुर (उज्जैन)9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिला परिवहन विभाग द्वारा जिले के मक्सी क्षेत्र में स्कूली वाहनों की जांच की गई। जिसमें तीन स्कूल बसों के पास न तो परमिट था और न ही उनका फिटनेस। तीनों वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा जब्त किया गया। पूरे जिले में ऐसे कई स्कूल वाहन अभी भी सड़क पर दौड़ रहे हैं, जिनका टैक्स भी जमा नहीं है और वे सड़क पर चलने लायक भी नहीं। स्कूल संचालकों को बार-बार हिदायत दिए जाने के बाद भी वे इन वाहनों को नहीं हटा रहे हैं।
जिला परिवहन अधिकारी एपी श्रीवास्तव ने बताया कि जिले भर में 32 स्कूल बसों की चेकिंग की गईं। मक्सी में विद्या भवन स्कूल की तीन स्कूल बसों को बिना परमिट, फिटनेस के होने पर जप्त किया गया। स्कूल संचालकों को हिदायत दी गई कि वे बिना वैध दस्तावेजों के अपनी बसों का संचालन किसी भी परिस्थिति में नहीं करेंगे, यदि बिना वैध दस्तावेजों के संचालन करते पाए जाते है या उनकी वाहन किसी दुर्घटना को कारित करती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी स्कूल संचालक की रहेगी। परिवहन विभाग द्वारा स्कूल वाहनों की लगातार जांच की जा रही है।
Source link