Chhattisgarh

परिर्वतन के वाहक थीम पर टीचर एक्सपो रायपुर में अंचल के शिक्षक कामता प्रसाद सिंह हुए शामिल

जांजगीर, 06 सितंबर । शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान केंद्र रायपुर एवं रूम टू रीड के तत्वाधान में रायपुर में आयोजित शिक्षक एक्सपो प्रदर्शनी स्थल हॉटल द ग्रेंड राजपूताना रायपुर
में रखा गया ।इस एक्सपो में जिले से चिन्हांकित शिक्षकों के साथ शिक्षक परिवर्तन के वाहक’ विषय पर चर्चा के साथ शिक्षकों के पहले की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है।

इस प्रदर्शनी तथा उस होने वाले विचार विमर्श से राज्य के अन्य सभी शिक्षकों को भी सम्बलन मिलेगा जो निपुण भारत मिशन को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। 06 सितंबर 2023 को होने वाले शिक्षक एक्सपो में प्रत्येक जिले से 1 ऐसे शिक्षक को नामित किया गया है जिन्होंने सामुदायिक जुड़ाव से संबंधित परियोजनाओं अथवा क्रिया-कलापों, कक्षा प्रबंधन रणनीतियाँ, तथा शिक्षा तकनीकी आदि को बच्चों हेतु बड़े नवाचारों के रूप में उपयोग किया है। इसमें छत्तीसगढ़ से कुल 39 शिक्षको का चयन हुआ जिसमे जिला जांजगीर चांपा, विकासखंड बलौदा के विद्यालय प्राथमिक शाला कॉलोनीगंज पंतोरा से एक मात्र शिक्षक कामता प्रसाद सिंह का चयन हुआ है। इनके इस चयन पर विकास खण्ड बलौदा के सभी शिक्षक परिवार में हर्ष व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button