परसा खोला पिकनिक स्पॉट फिर बना हादसे का गवाह, पानी में डूबने से युवक की मौत

कोरबा। बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट परसा खोला एक बार फिर हादसे का गवाह बन गया। दिवाली की खुशियों के बीच रविवार को यहां एक दर्दनाक घटना घट गई, जब रायगड़ा (उड़ीसा) से आए एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया और पिकनिक स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ दिवाली के अवसर पर पिकनिक मनाने परसा खोला पहुंचा था। बताया जाता है कि सभी युवक झरने के समीप पानी में नहा रहे थे, इसी दौरान मृतक अचानक गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते लापता हो गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।
सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे की तलाश के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दी गई है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि परसा खोला क्षेत्र पहले भी कई हादसों का साक्षी रहा है। गहराई का अनुमान न लग पाने और सुरक्षा इंतज़ामों की कमी के कारण अक्सर इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थल पर चेतावनी बोर्ड, सुरक्षा जाल और लाइफगार्ड की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
दिवाली के दिन हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। खुशी के मौके पर मातम का माहौल बन गया, और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।