पन्ना में सड़क हादसा: खड़े ट्रक से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक, जिला पंचायत सदस्य की मौत

[ad_1]
पन्ना39 मिनट पहले
पन्ना के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कचौरी मोड़ के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें पन्ना जिले के जिला पंचायत के वार्ड नं 15 से नवनिर्वाचित सदस्य अमर सिंह की मौत हो गई। एक साथी की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, पन्ना के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर शाम कटनी से शाहनगर की ओर आ रहे पन्ना जिला पंचायत वार्ड नं 15 के नवनिर्वाचित सदस्य अमर सिंह (50), उनके साथ बबलू यादव (45) की मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। साथी बबलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद थे। जिसकी वजह से स्टाफ नर्स द्वारा कटनी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं डॉक्टर की गैर मौजूदगी होने पर परिजन एवं ग्रामीण गुस्सा गए। कुछ देर लिए नाराजगी जताने लगे।लेकिन फिर बाद में मामला शांत हुआ।

Source link