पन्ना में सुसाइड के प्रयास का VIDEO: पत्नी और ससुर से परेशान युवक ने खाया सल्फास, कहा- मेरे बाद इनको मत छोड़ना

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Panna
  • Troubled By Wife And Father in law, The Young Man Ate Sulfas, Said Do Not Leave Them After Me

पन्नाएक घंटा पहले

पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कचौरी से आत्महत्या करने का वीडियो सामने आया है। एक युवक ने पत्नी और ससुर से परेशान होकर सल्फास खा लिया। इसका लाइव वीडियो और सुसाइट नोट बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

इसके बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने आनन फानन में युवक को कटनी जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया। जहां युवक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कचौरी के निवासी सुजान सिंह का कहना है कि वह अपनी पत्नी और ससुर से परेशान हो चुका है।

युवक ने वीडियो में कहा कि मैं इनसे बहुत परेशानहो चुका हूं, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। पत्नी और ससुर पर कड़ी कार्रवाई की जाए। यह कहने बाद उसने डिब्बी खोलकर उसकी गोली निकालकर खा ली। शाहनगर के थाना प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में कोई आवेदन नहीं आया है। हमने अपने स्तर से शाहनगर अस्पताल से जानकारी ली है, लेकिन वहां भी युवक को इलाज के लिए नहीं लाया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button