पन्ना में रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई: खनिज विभाग की टीम ने जब्त किए सात ट्रैक्टर-ट्राली

[ad_1]

पन्ना38 मिनट पहले

पन्ना में अजयगढ़ मार्ग स्थित पोस्ट ऑफिस के पास खनिज विभाग की टीम ने शनिवार को कार्रवाई की। रेत का अवैध परिवहन कर रहे सात ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया है। ट्रैक्टर-ट्राली के चालकों से जब कागजात मांगे की गई तो किसी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। खनिज अधिकारी ने सभी ट्रैक्टर-ट्राली थाने में खड़े करा दिए हैं।

पन्ना के अजयगढ़ क्षेत्र में स्तिथ केन नदी में बड़ी मात्रा में रेत का भंडार है। अभी तक लीगल ठेकेदार के न आने से रेत का कारोबार अवैध रूप से चल रहा है। चोरी चुपके रेत माफिया रेत का उत्खनन कर सरकार के बड़े राजस्व को हानि पहुंचा रहे हैं। रोजाना पन्ना जिला मुख्यालय पर दर्जनों ट्रैक्टरों से रेत का अवैध कारोबार चल रहा है।

किसी ठेकेदार ने टेंडर नहीं लिया

खनिज अधिकारी रवि पटेल ने शनिवार को पन्ना-अजयगढ़ बाइपास के पास चैकिंग लगाई। इसमें उन्होंने रेत से भरे 7 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किए। कार्रवाई के दौरान कई ट्रैक्टर चालक खनिज अधिकारी को देख भाग गए। इसके बाद सभी ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर लिए हैं। कार्यवाही के बाद से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। खनिज अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि पन्ना जिले में अभी रेत खदानों का टेंडर लगाया गया था, लेकिन किसी ठेकेदार ने टेंडर नहीं लिया है। छतरपुर जिले के ठेकेदार के यहां से टीपी जारी कर परिवहन चल रहा था। ठेकदार के द्वारा रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर शिकायत की गई थी। इस पर यह कार्रवाई की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button