पन्ना में दो भाइयों पर जानलेवा हमला: शराबियों ने सिंहसागर तालाब के लोहे की रॉड से की मारपीट

[ad_1]
पन्ना30 मिनट पहले
नगर में शराबियों का इतना आतंक है। मवेशी चराने वाले युवाओं पर हमले का मामला सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र रानीगंज मोहल्ला सिंहसागर तालाब स्थित कब्रिस्तान के पास का है। गुरुवार रात में शराब पी रहे कुछ लोगों ने भैंसे हांकने जा रहे दो भाइयों के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। घायलों को जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती करवाया गया है।
पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीगंज मोहल्ला निवासी सुशील यादव अपने भाई रामजी यादव के साथ मवेशियों को जंगल की तरफ छोड़ने जा रहे थे। सिंहसागर तालाब के समीप कुछ असामाजिक लोग शराब पी रहे थे। शराबियों के द्वारा दोनों भाइयों को गाली गलौज की गई। इसका विरोध करने पर शराबियों ने दोनों भाइयों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसमें दोनों के हाथ-पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। मामले की शिकायत पन्ना कोतवाली में की गई है।

Source link