पन्ना जिले में मशरूम की खेती: गांव की महिलाओं को मिल रहा रोजगार, घर जाकर दे रहे ट्रेनिंग

[ad_1]
पन्ना29 मिनट पहले
पन्ना जिले में दस्तक परियोजना के तहत 10 गांवों में मशरूम की खेती को रोजगार का साधन बनाया गया है। अब गांव की महिलाएं मशरूम की खेती से परिवार का पालन पोषण कर रही हैं। आजीविका मिशन के द्वारा ट्रेनिंग से लेकर मशरूम के बीज उपलब्ध कराने जैसी सभी व्यवस्थाएं महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए की जा रही हैं।
जिले में स्व सहायता समूह की महिलाएं को मशरूम, मुर्गी पालन, वनोपज संग्रहण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। तीन माह से दी जा रही ट्रेनिंग के परिणाम अब सामने आने लगे हैं। मशरूम की खेती से महिलाओं को घर बैठे अच्छे रोजगार का साधन साबित हुई है। पृथ्वी ट्रस्ट पन्ना के सहयोग से 5 गांव में महिला समूह के माध्यम से मशरूम उत्पादन का कार्य शुरू किया गया। जिला पंचायत पन्ना और आजीविका मिशन पन्ना की मे दस्तक परियोजना में पृथ्वी ट्रस्ट ने 25 गांव में मशरूम उत्पादन की प्रक्रिया चलाई जा रही है।
दस्तक महिला समूह रानीपुर की 5 महिलाओं व पन्ना से कमलाकांत को प्रशिक्षण के लिए पवई के कल्दा पठार आजीविका मिशन भेजा गया। ये सभी सीखने के बाद पन्ना के गांवाें में प्रशिक्षित करेंगे।


Source link