स्वच्छता पखवाड़ा: गौरी सरोवर से जलकुंभी निकालकर भिंड कलेक्टर ने स्वच्छता का दिया संदेश

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Bhind Collector Gave A Message Of Cleanliness By Removing Water Hyacinth From Gauri Sarovar
भिंड6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

गौरी सरोवर से जलकुंभी निकालते हुए भिंड कलेक्टर।
भिण्ड में इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता सेवा अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को भिंड कलेक्टर समेत प्रशासनिक अफसर, नगर पालिका अफसर, कर्मचारी व भिंड शहर के समाज सेवी गौरी सरोवर तालाब पर एकत्रित हुए। यहां स्वच्छता का संदेश देते हुए सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान विशेष तौर पर भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने गौरी सरोवर से जलकुंभी निकाली और स्वच्छता का संदेश देते हुए शहर वासियों को प्रेरित किया।
सफाई अभियान के दौरान कलेक्टर ने कहा कि शहर आप सभी का है। इसमें हम सभी लोग रहते है। हमारा शहर, जिला जितना स्वच्छ साफ रहेगा। उतना सुंदर दिखेगा और और बीमारियों का प्रकोप भी कम होगा।
गौरतलब है कि भिंड गौरी सरोवर पर कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, सीएमओ नगर पालिका वीरेंद्र तिवारी की उपस्थिति थे। नगर पालिका परिषद भिण्ड के कर्मचारियों एवं जन सहयोग के साथ गौरी सरोवर की स्वच्छता के लिए श्रमदान कर शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी सहित अन्य शहरीजन उपस्थित थे।
Source link