पन्ना की धरती से चमकी दो युवकों की किश्मत: छात्र को 3.33 कैरेट, तो मजदूर को मिला 1.76 कैरेट का हीरा, कीमत लगभग 14 लाख रुपए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Panna
  • The Student Got 3.33 Carats, Then The Laborer Got 1.76 Carats Of Diamonds, Worth About Rs 14 Lakhs

पन्ना40 मिनट पहले

मध्यप्रदेश के पन्ना की धरती से इस बार फिर दो युवाओं की किस्मत चमकी है। यहां एक छात्र और मजदूर को हीरे मिले है। जिन्हें दोनों ने हीरा कार्यालय पहुंचकर जमा करवा दिए हैं। अब यह हीरे आगामी समय मे होने वाली हीरा नीलामी में रखे जाएंगे। इसके बाद शासन की रॉयल्टी काटकर बाकी रकम दोनों हीरा धारकों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

छात्र और मजदूर को मिला हीरा

जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को हीरा कार्यालय में एक साथ दो अलग-अलग हीरे जमा किए गए। इसमें एक माइनिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र मोहम्मद तारिक खान है। जिसने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवा कर कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में हीरे की खदान लगाई थी। तारिक को 3 महीने बाद उज्जवल किस्म का बेशकीमती 3.33 कैरेट का हीरा मिला है।

वहीं कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में ही मजदूर जीवन लाल कुशवाहा ने अपने साथी विद्या जाटव और रम्मू कुशवाहा के साथ मिलकर खदान लगाई थी। जिन्हें 1 साल बाद 1.76 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है। जिसके बाद दोनों ने हीरा कार्यालय पहुंचकर हीरा जमा कर दिए हैं। हीरे की नीलामी के जो रकम मिलेगी, उसमें से 12 प्रतिशत शासन की रॉयल्टी और 1 प्रतिशत टैक्स काटकर बाकी रकम हीरा धारक के खाते में भेज दी जाएगी।

पूरी करेगा माइनिंग की पढ़ाई

माइनिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपनी माइनिंग की पढ़ाई पूरी करेगा। इसी प्रकार मजदूर जीवनलाल का कहना है कि हीरा से मिलने वाले पैसों से वह अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए धंधा कर अपना जीवन यापन करेंगे।

13 से 14 लाख रुपए हीरे की कीमत

हीरे की अनुमानित कीमत की बात करें, तो छात्र के हीरे की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं मजदूर के हीरे की कीमत 3 से 4 लाख रुपए आंकी जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button