पद ग्रहण: रिजल्ट लीक करने के मामले में हटाए गए डिप्टी रजिस्ट्रार को, फिर मेडिकल यूनिवर्सिटी में डीआर बनाया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- In The Case Of Leaking The Result, The Deputy Registrar Was Removed, Then Made A DR In The Medical University
भोपाल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- इसकी जांच तब तत्कालीन रजिस्ट्रार डॉ. संजय तोतड़े, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सविता वर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार सुनील खरे और एसो. डॉ. सचिन कुचया ने की थी
यूनिवर्सिटी से पहले अपने स्तर पर परीक्षा परिणाम लीक करने वाले जिन डॉ. अजय मिश्रा को डिप्टी रजिस्ट्रार के पद से दो साल पहले हटाया गया था, उन्हें दोबारा उसी पद की जिम्मेदारी दी जा रही है। मामले की जांच यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई 4 सदस्यीय समिति ने की थी। आरोप थे कि इन्होंने वर्ष 2018 में बीयूएमएस सेकंड ईयर के 11 स्टूडेंट और बीयूएमएस थर्ड ईयर सप्लीमेंट के 6 स्टूडेंट के रिजल्ट यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किए जाने से पहले लीक कर दिए।
इसकी जांच तब तत्कालीन रजिस्ट्रार डॉ. संजय तोतड़े, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सविता वर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार सुनील खरे और एसो. डॉ. सचिन कुचया ने की थी। यह रिपोर्ट इन्होंने 12 फरवरी 2020 को जमा की और इसके बाद इन्हें हटा दिया गया। लेकिन दो दिन पहले ही उनको डिप्टी रजिस्ट्रार बनाने का आदेश जारी हुआ है। यह आदेश एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने मेडिकल कॉलेज जबलपुर को शनिवार के दिन भेजा। इसमें लिखा कि मेडिकल कॉलेज में फिजियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर की सेवाएं यूनिवर्सिटी में बतौर डिप्टी रजिस्ट्रार प्रतिनियुक्ति पर ली जा रही हैं। उन्हें जल्द से जल्द कार्यमुक्त किया जाए। जानकारी के अनुसार डॉ. अजय मिश्रा को यूनिवर्सिटी में डिप्टी रजिस्ट्रार रहते ही हटाया गया था। मामले में यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार पुष्पराज सिंह बघेल और मामले से जुड़े डॉ. अजय मिश्रा से पूछा कि क्या उन्हें क्लीन चिट मिल गई तो दोनों ही बोले कि हां, शासन ने जांच कराई थी।
Source link