मंडलेश्वर को खरगोन पीजी कॉलेज ने हराया: 63-40 से मात दी, अब संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी टीम

[ad_1]
खरगोन3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शासकीय विधि महाविद्यालय खरगोन द्वारा शनिवार को पीजी कॉलेज खरगोन के इंडोर स्टेडियम में अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तरीय कबड्डी महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय खरगोन और शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर के मध्य हुए। मैच में पीजी कॉलेज खरगोन 63-40 के स्कोर से विजयी रहा। मैच के पश्चात संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ट्रायल द्वारा जिला कबड्डी महिला दल का गठन किया गया। यह दल 17 अक्टूबर को इंदौर में होने वाले संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में खरगोन जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। जिला टीम में पीजी कॉलेज की सात खिलाड़ी कीर्ति, प्रज्ञा, माधुरी, दीपिका, सुनीता, चंचला, जयश्री व मंडलेश्वर कॉलेज की पांच खिलाड़ी सोनिका, वैष्णवी, अर्चना, हर्षिता एवं विनीता का चयन जिला कबड्डी संघ के सदस्य जय पाटीदार व साजिद खान द्वारा किया गया।
प्राचार्य डॉ आरएस देवड़ा ने विजेता दल को बधाई दी और दोनों ही दलों द्वारा किये गए बेहतरीन प्रदर्शन की प्रशंसा की। क्रीडा अधिकारी डॉ. गगन चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, आईक्यूएसी सदस्य और प्रतियोगिता के अध्यक्ष राजेश मंडलोई, डॉ. जीएस चौहान, डॉ. राजेन्द्र चौहान, मंडलेश्वर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, प्रो. जयेंद्र द्विवेदी, प्रो. ऐश्वर्या दिलावरे, श्री गोविंद यादव, डॉ. गणेश पाटिल, प्रो. तृप्ति सोनी, राम गुप्ता, अरविंद निर्गुणे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्रो. चंद्रभान त्रिवेदी द्वारा किया गया।

Source link