पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी पर लगे आरोप झूठे, धरना देकर जांच की मांग की गई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- The Allegations Against The State In charge Of Bhim Army Are False, A Sit in Was Demanded For Investigation.
रतलाम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कलेक्टर से चर्चा करते हुए भीम आर्मी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता।
बहुजन संगठन में काम करने वाले व भीम आर्मी प्रदेश प्रभारी मोहन परिहार पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। उन्हें झूठे प्रकरण में फंसाया गया है। इसकी स्पष्ट जांच की जाए। यह मांग भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से की। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय में धरना देते हुए प्रकरण में स्पष्ट जांच की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन दिया। दिए गए ज्ञापन में बताया कि मोहन परिहार पर जो आरोप लगाए गए हैं वे न्यायालय में विचाराधीन हैं।
परिहार एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिले में लॉकडाउन के बाद 2022 में अलग-अलग स्थानों पर तीन सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाए हैं। 153 गरीब परिवारों की शादी व अन्य सामाजिक कार्य उनके द्वारा किए गए। उन्होंने प्रकरण की स्पष्ट जांच करने की मांग की। इस दौरान नारी शक्ति जिलाध्यक्ष खुशबू मौर्य, ग्वालियर संभाग अध्यक्ष राधा सेनी, जिला प्रभारी विनोद आटेडिया, कालीबाई प्रजापत, लीलाबाई बंजारा, राकेश परमार, संतोष परिहार, कुंदन बैरागी सहित भीम आर्मी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Source link