पथरिया विधायक ने किया ग्वाल नृत्य, VIDEO: मेले में पहुंचीं राम बाई ने कहा- जमीन से जुड़कर अपना जीवन जिएं

[ad_1]

दमोह36 मिनट पहले

हमेशा ही अपने दबंग अंदाज और बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली पथरिया से बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई सिंह परिहार शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के में आयोजित ग्यारस पर्व के मेले में ग्वाल नृत्य करती नजर आईं। उन्होंने कांग्रेसी नेत्री मनीषा दुबे के साथ मेले में जमकर नृत्य किया।

विधायक रामबाई ने ग्रामीण युवाओं से कहा कि आप इसी तरह जमीन से जुड़कर अपना जीवन जिएं। शहरों में संस्कार कम होते जा रहे हैं, लेकिन गांव में आज भी बहुत सी परंपरा बनी हुई है। हालांकि कुछ अंतर आया है। उन्होंने उदाहरण बताते हुए कहा कि पहले गांव के बुजुर्ग जब चबूतरे पर बैठे होते थे तो युवा यह कहकर वापस आ जाते थे कि वहां पर (बब्बा) यानी बुजुर्ग बैठे हुए हैं, लेकिन अब ऐसा समय आ गया है कि युवा चबूतरे पर बैठे होते हैं, तो बुजुर्गों को उनकी मर्यादा रखते हुए वापस होना पड़ता है। ऐसा नहीं होना चाहिए।

आप मानव सेवा में विश्वास रखना

विधायक रामबाई ने कहा कि मंदिर और मस्जिद बनवाने वाले तो बहुत हैं, जो बनाते रहेंगे, लेकिन आप लोग अपने संस्कार न भूले। दूसरों की मदद करें, बड़ों का सम्मान करें। यही मानव सेवा आपकी सबसे बड़ी पूंजी है और इसे हमेशा बचाकर रखना है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button