पथराव करते युवकों वीडियो वायरल: पुरानी रंजिश का बदला लेने आधा दर्जन हमलावरों ने युवक के घर किया पथराव, CCTV में घटना हुई कैद

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- To Avenge The Old Enmity, Half A Dozen Attackers Pelted Stones At The Young Man’s House, The Incident Was Imprisoned In CCTV
ग्वालियर41 मिनट पहले
ग्वालियर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के घर पर आधा दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने पथराव कर दिया। गनीमत रही कि हमलावरों द्वारा पथराव होते हैं युवक अपने परिजनों को घर में लेकर छुप गया।घटना मुरार थाना क्षेत्र के बारादरी चौराहे के पास की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची , लेकिन इससे पहले ही हमलावर भाग निकले। पुलिस ने वहां पर लगे CCTV कैमरे खंगाले तो घटना को अंजाम देते हुए युवक कैद हुए हैं। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के बारादरी चौराहे के पास पेट्रोल पंप वाली गली निवासी अमन अरोरा प्राइवेट जॉब करते हैं। और उसका किसी बात को लेकर कुछ युवकों से पुराना विवाद चला आ रहा था उसी का बदला लेने के लिए बीती रात करीब 1 बजे के करीब आधा दर्जन से ज्यादा नकाबपोश युवक आए और आते ही पथराव करना शुरू कर दिया। अचानक हुए पथराव से घबराए अमन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को देखते ही हमलवार भाग निकले। वही हमलावरों द्वारा किए गए पथराव का वीडियो पास के घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया पुलिस में CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव का कहना है कि एक युवक के घर पर बदमाशों ने पथराव किया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
Source link