पत्रकार साथियों एवं उनके परिजनों के लिए 4 जनवरी को निःशुल्क स्वास्थ्य मेगा कैंप का आयोजन

- डॉ. गौरीशंकर कश्यप की स्मृति में संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल जांजगीर का आयोजन
जांजगीर चांपा। संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल जांजगीर की ओर से 4 जनवरी 2026 को निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन डॉ. गौरीशंकर कश्यप जी की स्मृति में किया गया है, संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल जांजगीर के संचालक डॉ लोकेन्द्र कश्यप ने बताया की जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप के मुख्य आतिथ्य में जांजगीर चांपा जिले के समस्त पत्रकार बंधु (इलेक्ट्रॉनिक एवम प्रिंटिंग, वेब मीडिया) एवम उनके परिजनों के लिए यह विशेष स्वास्थ्य मेगा कैम्प आयोजित है। जो की पूर्ण रूप से निशुल्क होगा एवं इस मेगा हेल्थ कैंप में आने वाले लोगों को ब्लड प्रेशर,ईसी जी, 2D एको,ब्लड सुगर यूरिन टेस्ट, HBA1C, Oxygen saturation/BMI,CBC/serum creatinine/Cholesterol/ टी.एम.टी. (ट्रेड मिल टेस्ट), डेन्टल चेक अप सहित विभिन्न प्रकार की जांच की सुविधा निशुल्क प्राप्त होगी। इस मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेलिस्ट हॉस्पिटल, जांजगीर में दिनांक: 4 जनवरी 2026 दिन-रविवार को समयः सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया गया है।
हेल्थ चेकअप कैंप में मिलेगी इन चिकित्सा विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं
4 जनवरी को आयोजित मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. वसुंधरा कश्यप (सीनियर डेंटल सर्जन), डॉ. अतीक सिद्धिकी (जनरल फिजिशियन), डॉ. गुल्फ़ासा सिद्धिकी (स्त्री रोग सलाहकार),
डॉ. पारुल राठौर (जनरल फिजिशियन), डॉ. निकिता सिंह (जनरल फिजिशियन) की प्रमुख रूप से सेवाएं मिलेंगी, तथा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर- 8839174441/8169143064 पर संपर्क कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है
शिविर में आंखों की भी होगी निशुल्क जांच
4 जनवरी को आयोजित मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में जांजगीर चांपा जिले के प्रतिष्ठित जानू चश्मा घर द्वारा आगंतुक लोगों के आंखों की निशुल्क जांच की जाएगी तथा आंखों की सुरक्षा से संबंधित परामर्श भी दिया जाएगा
डॉ. लोकेंद्र कश्यप ने की नागरिकों से अपील
प्रसिद्ध मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर लोकेंद्र कश्यप ने समस्त पत्रकार बंधुओ और उनके परिजनों से अपील की है कि 4 जनवरी के इस निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का लाभ जरूर लें, इस कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधाएं लोगों के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।




