चारखेड़ा से पोखरनी सड़क का मामला: सड़क पर पैदल चलना भी दूभर, 200 किसानों को खेतों में पहुंचने में हो रही परेशानी

[ad_1]
हरदा29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हरदा जिले की टिमरनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम चारखेड़ा से पोखरनी जाने वाले करीब 4 किलोमीटर मार्ग की हालत इन दिनों खस्ताहाल बनी हुई है। यहां वाहनों से तो क्या पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। करीब दो सो से अधिक किसानों को अपने खेतों में लगी फसल की कटाई के लिए जाने के दौरान खाई मशक्कत करनी पड़ रही है। ग्रामीणों की प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मांग है कि इस मार्ग को पीडब्ल्यूडी या फिर मंडी क्षेत्र में शामिल कर लिया जाए ताकि सड़क पक्की बन रहे और किसानों को उनके खेतों सहित पोखरनी आने जाने में आसानी हो सके।
किसानों का कहना है कि उक्त सड़क को करीब 10 साल पहले मुख्यमंत्री सड़क योजना में शामिल किया गया था लेकिन उसके बाद कभी भी मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। इस साल हुई तेज बारिश की वजह से सड़क की मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई है। किसानों का कहना है कि यहां से पैदल चलना तो दूर ट्रैक्टरों को लेकर खेत जाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि कीचड़ में फंसे ट्रेक्टर को निकालने के लिए अन्य ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है।
उधर, इस संबंध में आरएसएस विभाग के एसडीओ अलकेश ठाकुर का कहना है कि किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग की मनरेगा के तहत मरम्मत कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मार्ग की मरम्मत के लिए विभाग के पास बजट नही है। गांव के किसान अशोक गेंदर, योगेश गेंदर, अमित शर्मा, देवेंद्र पाटिल, नारायण आंजने,अरविंद बूचा सहित अन्य ग्रामीणों ने सड़क को मरम्मत कर पक्का निर्माण कराने की मांग की है।



Source link