पत्रकार के घर 90 हजार रुपए की चोरी: नकदी, ज्वेलरी और एलईडी टीवी ले गए; बाइक से पेट्रोल तक चुरा लिया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • The Miscreants Took Away Cash, Jewelery And LED TVs; Hands Clean Even On Petrol, Soap blanket From Bike

खंडवा28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
चोरी की घटना के बाद जांच में जुटी हरसूद पुलिस। - Dainik Bhaskar

चोरी की घटना के बाद जांच में जुटी हरसूद पुलिस।

नर्मदापुरम में कार्यरत पत्रकार के हरसूद स्थित सूने मकान में चाेरों ने धावा बोल दिया। परिवार पत्रकार के पास नर्मदापुरम गया हुआ था, तभी घर का ताला तोड़ चोरों ने 90 हजार की नकदी, ज्वेलरी और एलईडी टीवी चोरी कर ली। बाइक से पेट्रोल, बिस्तर से कंबल व कपड़े धोने के साबुन तक गायब मिले।

चोरी की घटना के बाद पड़ोसियों की सूचना पर मौका स्थल पर पुलिस ने डॉग स्क्वाड के साथ पहुंचकर जांच की।

5 नवंबर से पं. गौरीशंकर दीवान का पूरा परिवार नर्मदापुरम गया हुआ था। शुक्रवार की सुबह पड़ोस में रहने वाले लाला नागराज सहित लोगों को जब पं. गौरीशंकर दीवान के यहां के घर का ताला टूटने की शंका हुई तो पहले पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पं. गौरीशंकर दीवान के परिवार को भी सूचना दी गई। एसडीओपी रविंद्र वास्कले, टीआई अंतिम पंवार पुलिस बल सहित डॉग स्क्वाड की टीम के साथ मौका स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच-पड़ताल शुरू की।

भगवान की मूर्तियां, चांदी-सोने के सिक्के भी ले गए चोर

पुलिस ने पड़ोसियों सहित परिवार वालों से घर में रखी सामग्री के चोरी जाने की पूछताछ की। पड़ताल के बाद पत्रकार धर्मेंद्र दीवान ने पुलिस को बताया कि 35 हजार रुपए नकद, 4 नग चांदी के कड़े, 15 नग चांदी के सिक्के, 1 नग पायजेब चांदी की, 2 नग चांदी की भगवान की मूर्ति, 13 जोड़ी बिछिया चांदी की, 1 नग चांदी की पायल ,1 नग हाय, 1 नग हाथ की सोने चूड़ी के अलावा एक एलईडी टीवी सहित सामग्री घर से गायब है।

घटनास्थल की बारीकी से जांच की है

एसडीओपी हरसूद रविंद्र वास्कले ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना के पश्चात टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की गई। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button