पत्नी से प्रताड़ित होकर खाई सल्फास की गोली: धार में पति की मौत की जिम्मेदार निकली पत्नी, पिता की जमीन बेचने का बना रही थी दबाव

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Wife Found Responsible For Husband’s Death In Dhar, Was Making Pressure To Sell Father’s Land
धार27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धार के घाटा बिल्लोद में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं। आरोपी पत्नी पिछले कई दिनों से पति को प्रताड़ित कर रही थी। जिसके कारण तंग आकर पति ने सल्फास की गोलियां खाकर जान दे दी। हालांकि आरोपी पत्नी पहले अपने पति को ही आत्महत्या करने की धमकी देती थी। साथ ही आरोपी ने मृत पति के चरित्र को लेकर भी शंका की थी। इन बातों से परेशान होकर ही पति ने सुसाइड का कदम उठाया था। पुलिस की जांच में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके आधार पर ही घाटाबिल्लोद चौकी पुलिस टीम ने आरोपी महिला के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।
परिवार से अलग रहो
दरअसल घाटाबिल्लोद में पटेल नगर डेहरी सराय क्षेत्र में 10 सितंबर को दोपहर के समय दिलीप पिता मोतीराम उम्र 40 साल ने सल्फास की गोलियां खा ली थी। परिजन दिलीप को अस्पताल लेकर गए थे, जहां उपचार के दौरान दिलीप की मौत हो गई। ऐसे में पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए मर्ग कायम किया व थाने पर परिजनों को बुलाया। जिन्होंने पत्नी के प्रताड़ित होने की बात बताई थी।
पुलिस ने जांच के दौरान दर्ज किए बयान के अनुसार आरोपी रिंकु पति स्व दिलीप को पिता की जमीन बेचने का बोलती थी। साथ ही जमीन बेचकर आने वाले 50 लाख रुपयों पर भी अपना हक जताने की बात कहने लगी। पत्नी द्वारा प्रताड़ित करने की बात दिलीप ने आत्महत्या के पहले अपने परिजनों को बताई थी। ऐसे में पुलिस ने पत्नी के खिलाफ कार्रवाई में पीएम रिपोर्ट को ही आधार बनाया है।
55 दिन चली पुलिस की जांच
सितंबर माह में हुई मौत के बाद पुलिस की जांच करीब 55 दिनों तक चली। जिसमें ही पूरा घटनाक्रम पुलिस के सामने आया। आरोपी पत्नी रुपयों के लालच के कारण पति के सामने स्वयं ही आत्महत्या करने की बात कहती थी। हालांकि महिला सिर्फ पति को डराती थी। लेकिन मृत दिलीप ने ही पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक दिलीप को परिजन सबसे पहले बेटमा लेकर गए थे, जहां से परिजन गंभीर अवस्था में इंदौर लेकर जा रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में दिलीप ने अपने भाई को एंबुलेंस में आत्महत्या के कारण के बारे में बताया था। इधर, जांच के लिए पुलिस टीम जब मोहल्ले में पहुंची तो क्षेत्र के लोगों ने भी बताया कि आरोपी पत्नी अपने पति के चरित्र पर शंका करती थी। चौकी प्रभारी उनि प्रतीक शर्मा के अनुसार 10 सितंबर को दिलीप नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी। मामला संदिग्ध होने के चलते पुलिस ने जांच की। परिजनों के बयान लिए, जिसमें पत्नी की प्रताड़ना की बात सामने आने पर पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्रवाई की गई है।
Source link