पत्नी ने की थी पति की हत्या: शव को दफनाते बेटे ने देखा तो खुल गया राज

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • The Third Wife Was Meera, She Used To Drink Alcohol And Killed Her Because The Son Saw The Dead Body Buried, Then The Secret Was Revealed

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले

पांढुर्णा के लांघा गांव में पत्नी ने ही पति की हत्या कर शव को दफना दिया था। शराब के नशे में पति से विवाद के बाद पत्नी ने गुस्से में आकर गमछे से गला घोंटकर मार डाला। शराब के नशे में जिस खाट पर पति सोया था, हत्या के बाद उसी खाट के नीचे कब्र खोदकर दफन कर दिया। पांढुर्णा पुलिस ने जांच के बाद इस मामले का खुलासा किया है। साथ ही आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। लांघा निवासी 45 वर्षीय घनश्याम पिता पंजाबराव पराड़कर अपने गांव में पट्टे की जमीन पर पत्नी 42 वर्षीय मीरा पराड़कर के साथ रहता था। रविवार की सुबह पुलिस को गांव के सरपंच से खबर मिली कि घनश्याम का शव घर के आंगन में दफन है, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को कब्र से बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक के बेटों के बयान के बाद मृतक की पत्नी मीरा को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस काे दिए बयान में पत्नी मीरा ने अपना जुर्म स्वीकार किया। मीरा ने पुलिस को हत्या की जो कहानी बताई उसे सुनकर पुलिस हैरान रह गई। आरोपी मीरा ने बताया कि वो मृतक घनश्याम की तीसरी पत्नी है। गमछे से गला घोंटकर मौत के घाट उतारने के बाद शव को खाट से उतारा। खाट के नीचे ही कब्र खोदकर पति के शव को दफना दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी मीरा पराडकर को धारा 302, 201 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

घनश्याम की तीसरी पत्नी है आरोपी, खुद दूसरी शादी की थी
घनश्याम और मीरा के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे। घनश्याम ने मीरा से तीसरी शादी की थी। वहीं मीरा का ये दूसरा विवाह था। बताते हैं कि आठ अक्टूबर को घनश्याम जब शराब के नशे में घर आया तो उसका बेटा आयुष बीमार पड़ा था। जब मीरा ने बेटे के दवा के संबंध में पूछा और विवाद करने लगा तब मीरा ने एक थप्पड़ मारकर उसे सुला दिया था, इसके बाद घनश्याम खटिया पर सोया तो मीरा ने थोड़ी देर बाद उसका गमछे से गला घोंटकर हत्या की और शव को वहीं खटिया के नीचे दफना दिया था। मीरा ने अपने दूसरे पति घनश्याम की हत्या आठ अक्टूबर को ही कर दी थी, इसके बाद उसे कंबल डालकर वहीं सुला दिया था। अगले दिन सुबह जब घनश्याम का बड़ा बेटा पीयूष आया और उसने पिता को खाने के लिए उठाया तो वो नहीं उठा, इसके बाद वो काम पर निकल गया।

दोपहर बाद छोटे बेटे आयुष ने देखा कि उसकी मां घर के बाहर से मिट्टी लाकर घर में डाल रही है, तो उसने बड़े भाई पीयूष को खबर दी किसी अनहोनी की आशंका के चलते दोनों भाई घर के अंदर गए और खटिया के नीचे से मिट्टी हटाई तो देखा कि उनका पिता दफन था, इसके बाद उन्होंने सरपंच को पूरे मामले की खबर दी थी।

हसिया से खोदी कब्र और दफना दिया

घनश्याम की मौत कैसे हुई? ये पता नहीं चल पाया है। लेकिन उसकी पत्नी मीरा के अनुसार शराब पीने से उसकी मौत हुई थी, जिसके बाद उसे कुछ समझ नहीं आया तो उसने घर के आंगन में हसिया से कब्र खोदी और लाश को एक फिट गहरे गढ्डे में दफना दिया।

बताया ये भी जा रहा है कि जब मीरा पति की लाश को दफना रही थी तो उनके बेटे 15 वर्षीय पीयूष और 13 वर्षीय आयुष ने मिट्टी डालते हुए भी देखा था जिसके बाद उन्होंने ही सरपंच को खबर दी थी।

मृतक की तीसरी पत्नी है मीरा

पांढुर्णा के लांघा गांव में घनश्याम की मौत और उसे दफनाने का पूरा मामला हत्या का संदेह व्यक्त कर रहा है। बताया जाता है कि लांघा निवासी घनश्याम और उसका भाई राधेश्याम यहां पट्टे की जमीन में झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहता था। मृतक घनश्याम की ये तीसरी पत्नी थी, जबकि मीरा का भी ये दूसरा विवाह था।

दोनों में अक्सर शराब पीने को लेकर विवाद होता रहता था, अब शनिवार की रात क्या हुआ? ये पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button