पत्नी को सरप्राइज देने के लिए पान वाले ने एक-एक सिक्का जोड़कर खरीदी सोने की चेन, ज्वेलर भी हुआ भावुक

कानपुर, 02 नवंबर। यूपी के कानपुर शहर से एक ऐसी भावनात्मक कहानी सामने आई है, जिसने हर किसी का दिल छू लिया है। यहां एक पान बेचने वाले युवक ने अपनी पत्नी के लिए अनोखे अंदाज में प्यार जताया। पत्नी की छोटी-सी ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसने एक साल तक मेहनत कर 20-20 रुपये के सिक्के जोड़कर पूरे 1 लाख रुपये जमा कर लिए। जब रकम पूरी हो गई तो वह इन्हीं सिक्कों से पत्नी को सोने की चेन गिफ्ट करने ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंच गया।
कानपुर के एचएएल चौराहे पर पान की दुकान चलाने वाले 22 वर्षीय अभिषेक यादव की शादी एक साल पहले हुई थी। छोटी सी दुकान से घर का खर्च चलाना ही मुश्किल था, इसलिए उसकी पत्नी कभी कोई मांग नहीं करती थी। लेकिन अभिषेक ने महसूस किया कि पत्नी के मन में सोने की चेन पहनने की इच्छा है। बस, यहीं से उसने ठान लिया कि वह पत्नी को यह सरप्राइज जरूर देगा।
अभिषेक ने अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों से मिलने वाले 20-20 रुपये के सिक्कों को जमा करना शुरू किया। दिन-ब-दिन, महीने-दर-महीने उसने इन सिक्कों को सहेजकर रखा और एक साल में पूरे 1 लाख रुपये इकट्ठा कर लिए। दिवाली से पहले करवा चौथ पर पत्नी को सोने की चेन गिफ्ट करने का उसका सपना था, लेकिन सोने की कीमत बढ़ जाने से वह थोड़ा हताश हुआ। इसके बावजूद उसने हार नहीं मानी और सिक्के जमा करने का सिलसिला जारी रखा।
जब 1 लाख रुपये के सिक्के पूरे हो गए, तो अभिषेक अहिरवां इलाके के सर्राफा कारोबारी महेश वर्मा की दुकान पर पहुंचा। झोले में भरे 20 रुपये के सिक्के टेबल पर रखते हुए उसने कहा – “भैया, मुझे अपनी पत्नी को सरप्राइज गिफ्ट देना है। यह एक साल की मेहनत है, कृपया ले लीजिए और एक सोने की चेन दे दीजिए।”
शुरुआत में महेश वर्मा ने इतनी बड़ी मात्रा में सिक्के लेने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि बैंक भी इतनी मात्रा में सिक्के नहीं लेता। लेकिन जब अभिषेक ने हाथ जोड़कर अपनी भावनाएं बताईं, तो ज्वेलर का दिल पिघल गया।
महेश वर्मा ने बताया कि अभिषेक की सच्चाई और पत्नी के प्रति उसके प्रेम को देखकर वे भावुक हो गए। उन्होंने बिना गिने ही सिक्के स्वीकार कर लिए और करीब 1 लाख रुपये कीमत की सोने की चेन उसे दे दी।
महेश वर्मा ने कहा, “इतने वर्षों में मैंने ऐसा ग्राहक नहीं देखा। उसकी आंखों में सच्चाई और पत्नी के प्रति सच्चा प्रेम देखकर लगा कि उसकी इच्छा अधूरी नहीं रहने दूं। पैसे तो बाद में संभाल लूंगा, लेकिन उसकी भावना अनमोल है।”
सोने की चेन मिलने के बाद अभिषेक अपनी पान की दुकान बंद कर ससुराल पहुंच गया। उसका इरादा था कि वह अपनी पत्नी को मायके में ही यह सरप्राइज गिफ्ट दे, ताकि उसकी खुशी दोगुनी हो जाए।
कानपुर के इस युवा की कहानी अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है — एक पानवाले का प्यार, जिसने सिक्कों में समेटी जिंदगी की मेहनत को पत्नी की मुस्कान के लिए समर्पित कर दी।




