Chhattisgarh

पत्नी को मिट्‌टी तेल पिलाने वाले पति पर केस दर्ज, इलाज के दौरान हुई थी मौत

राजनांदगांव। लकवा की आशंका पर वृद्धा को मिट्‌टी तेल पिलाने से उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह मिट्‌टी तेल आने के बाद कोतवाली पुलिस ने वृद्धा के पति पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि लखोली के राजीव नगर में रहने वाली 70 वर्षीय खेदी बाई को 29 नवंबर को लकवा की शिकायत सामने आई। इसे देखते हुए उनके पति मेतरु राम (75) ने जान बचाने के लिए उसे एक कप मिट्‌टी तेल पिला दिया। इससे खेदी बाई की हालत और बिगड़ गई। उन्हें मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया। इलाज के दौरान खेदी बाई की मौत हो गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मृतिका के पति के खिलाफ धारा 304 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button