MadhyapradeshNational
पत्नी के शव को बाइक से बांधकर ले गया पति, हाईवे पर पुलिस ने रोका पर नहीं रुका, वायरल वीडियो देख कांप उठे लोग

सिवनी: Seoni News: नेशनल हाईवे 44 पर नागपुर से जबलपुर मार्ग पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी के शव को मोटरसाइकिल से बांधकर हाईवे पर ले जाता हुआ नजर आ रहा है।
यह शर्मनाक घटना महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित देओलापार इलाके के पास हुई। पुलिस के अनुसार उन्हें हाईवे पर एक दुर्घटना की सूचना मिली थी लेकिन मौके पर पहुंचने पर न तो कोई वाहन मिला और न ही कोई व्यक्ति। बाद में वायरल वीडियो से घटना का पता चला। वीडियो में देखा गया कि एक व्यक्ति अपनी बाइक पर महिला के शव को बांधकर तेज रफ्तार में जा रहा है। यह दृश्य हाईवे पर खुमारी टोल नाका के पास रिकॉर्ड किया गया।
Follow Us