National

पत्नी के गले पर ब्लेड से जानलेवा हमला, पति फरार

मुंबई , 7 नवंबर । परभणि जिले में स्थित सेलू इलाके में पत्नी पर जानलेवा हमला करने के बाद पति फरार हो गया है। घायल पत्नी शोभा चव्हाण काे सेलू स्थित ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेलू पुलिस पति रमेश नामदेव चव्हाण की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार रमेश और शोभा के बीच हमेशा विवाद होता रहता था। इसी वजह से शोभा अपने मायके में रह रही थी। रमेश के बार-बार कहने पर भी शोभा मायके से ससुराल नहीं आ रही थी। इसी वजह से रमेश ने रविवार की रात को अपनी ससुराल पहुंच कर ब्लेड से पत्नी शोभा के गले पर वार कर दिया। जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई और मायके वालों ने तत्काल शोभा को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मामले की सूचना मिलने के बाद सेलू पुलिस स्टेशन की टीम ने सोमवार को सुबह रमेश के विरुद्ध मामला दर्ज किया और उसकी तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button