पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार: खंडहरों में सोता, जंगल में गुजारता था दिन, एक महीने से था फरार

[ad_1]

बैतूल9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक महीने पहले पत्नि की हत्या कर फरार हुए आरोपी को सारणी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक माह से खंडहरों, जंगलों में छिपकर रह रहा था। फरार आरोपी नितेश उर्फ कालू अपनी पत्नि पूनम की हत्या कर पिछले एक महीने से जंगलों में रह रहा था। जिसकी रिश्तेदारी में तलाश की जा रही थी। लेकिन वह नही मिल पा रहा था। पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी राखड़ डेम सारनी के पास छिपा है। जिसको गठित टीम द्वारा राखडं डैम के पास से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ मे बताया की वह हत्या के बाद खण्डंहरो एवं जंगलों में छिपकर रहता था। वह एक अन्य व्यक्ति की हत्या करने वाला था।

टी आई रत्नाकर हिंगवे ने बताया की आरोपी 14-15 अगस्त को जेल से छूटा था। वह चोरी के एक मामले में निरुद्ध था। आते ही उसने लकड़ी से अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया।उसने पूनम की इतनी पिटाई की कि उसके सिर में चोट से 6-7 घाव बन गए।अधिक रक्तस्राव होने से पत्नी ने दम तोड़ दिया।हत्या के बाद से वह फरार था। पुलिस के डर से वह घर में भी नही सोता था। एमपीईबी के खंडहरों में रात गुजारा करता था।आज उसे पकड़ लिया गया। आरोपी की तीन बेटियां है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button