Chhattisgarh

पत्नी की मौत के बाद अकेला पड़ गया था अधेड़, फांसी लगाकर दे दी जान

कोरबा,22अक्टूबर। दादर खुर्द में रोजी-मजदूरी करने वाले अधेड़ का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका पाया गया. सूचना मिलने पर मानिकपुर पुलिस चौकी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. माना जा रहा है कि विश्राम ने एकाकी जीवन से निराश होकर यह कदम उठाया है. मानिकपुर चौकी में पदस्थ एएसआई अश्वनी निरंकारी ने बताया कि मृतक के भाई की सूचना पर शाम 5 बजे घटना स्थल पहुँच कर जांच कार्रवाई शुरू की गई. मृतक के भाई श्याम सिंह ने बताया कि मृतक विश्राम सिंह बड़ा भाई है. दो साल पहले उसकी पत्नी के बीमारी में मौत हो गई थी. बाल-बच्चे नहीं थे. रोजी-मजदूरी कर अकेले जीवन यापन कर रहा था. श्याम सिंह ने बताया कि जब काफी समय तक विश्राम सिंह नहीं दिखा तो कमरे में जाकर देखा तो म्यार में फांसी के फंदे पर वह लटका हुआ मिला. उसने तत्काल इस बात की जानकारी आस-पास के लोगों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा करने के बाद जांच में जुटी हुई है.

Related Articles

Back to top button