पत्नी की जुदाई में पति ने किया सुसाइड: शराबी पति को छोड़ चली गई थी मायके

[ad_1]
![]()
राजगढ़ (भोपाल)2 घंटे पहले
राजगढ़ जिले के ख़िलचीपुर में युवक ने पत्नी के वियोग में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने पति को शराब पीने से मना किया था। जब नही माना तो वह मायके चली गई। पत्नी के मायके जाने के बाद वह गुमशुम रहने लगा। जब घर मे उसका बेटा और भतीजा सो रहा था, उस दौरान बाहर से गेट लगाकर सोमवारिया में बनी पानी की टंकी की रेलिंग से रस्सी बांध कर आत्महत्या कर ली।
सुबह होने पर आसपास के लोगो ने फांसी के फंदे पर लटकते देखा तो ख़िलचीपुर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को नीचे उतारा और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
रिचढ़िया गांव का रहने वाला राधेश्याम विश्वकर्मा करीब 10 सालों से अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ ख़िलचीपुर के सोमवारिया में माध्यमिक स्कूल के पीछे रह रहे थे। वह मकान के ठेकेदारी का काम करता था। लेकिन शराब का आदि होने की वजह से वह आए दिन वह शराब पीकर घर आता और पत्नी श्यामा बाई से झगड़ा करता था। जिससे परेशान होकर उसकी पत्नी तीन दिन पहले तीनों बच्चों वंदना (8), गुनगुन(5), मनीष (3) को मायके लेकर चली गई और एक बेटा रामू(13) अपने पिता राधेश्याम के पास ही रुक गया।
बताया जा रहा है कि पत्नी के जाने के बाद ही राधेश्याम उदास रहने लगा था। मंगलवार रात को राधेश्याम और उसका बेटा रामू और उसका भतीजा घर पर सो रहे थे। उसी दौरान सुबह 4 बजे रामु की नींद खुली तो उसने देखा कि उसके पिता घर से गायब थे।
Source link










