राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह: पार्श्व गायक शैलेंद्र सिंह, संगीतकार आनंद-मिलिंद व गायक कुमार शानू सम्मानित

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Playback Singer Shailendra Singh, Music Composer Anand Milind And Singer Kumar Sanu Honored; Tunes Tied Up

इंदौर11 मिनट पहले

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, विधायक श्री रमेश मेंदोला तथा श्रीमती मालिनी गौड़ ,पूर्व महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक श्री जयंत कुमार भिसे ने समारोह का शुभारंभ किया।

राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह बुधवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुआ। सैकड़ों श्रोताओं की उपस्थिति में इस बार समारोह में पार्श्व गायक शैलेंद्र सिंह, संगीतकार आनंद-मिलिंद व गायक कुमार शानू को सम्मानित किया गया। तीनों को यह पुरस्कार क्रमश: 2019, 2020 और 2021 के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, महापौर कृष्णमुरारी मोघे, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ,पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा, अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक जयंत कुमार भिसे आदि उपस्थित थे।

समारोह में सम्मानित हस्तियां।

समारोह में सम्मानित हस्तियां।

गीतों की शानदार प्रस्तुति।

गीतों की शानदार प्रस्तुति।

प्रदेश सरकार ने कोरोना काल के कारण तीन साल के अंतराल में यह कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इन प्रसिद्ध गायकों/संगीतकारों को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह समारोह एक वार्षिक कार्यक्रम है जो ‘भारत की स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर के सम्मान में आयोजित किया जाता है। उनका जन्म 28 सितंबर, 1929 को इंदौर में हुआ था इसलिए उनके जन्म दिवस पर हर साल यह आयोजन किया जाता है। इस बार स्व. लता मंगेशकर की यह 93वीं जयंती के रूप में समारोह आयोजित किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button