…तो बच जाती एक्ट्रेस वैशाली की जान!: कोई फोटो-VIDEO से ब्लैकमेल करे…सबसे पहले ये करें…

[ad_1]

इंदौर8 घंटे पहले

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर को आत्महत्या नहीं करना पड़ती, अगर उन्होंने सही समय पर एक कदम उठा लिया होता। वैशाली के पास मिले सुसाइड नोट से खुलासा हुआ था कि आरोपी राहुल नवलानी ने धोखे से उनके फोटो ले लिए थे, जिनके जरिए वो उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। उसने वही फोटो-वीडियो वैशाली के पहले मंगेतर अभिनंदन सिंह को भी भेज दिए थे। जिसके बाद वैशाली और अभिनंदन की सगाई टूट गई थी। सुसाइड नोट के एक पन्ने पर ढाई साल से ज्यादा समय से परेशान होने का जिक्र भी वैशाली ने किया था। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही किसी और के साथ ऐसी घटना ना हो, इसके लिए कुछ जानकारियां भी शेयर की हैं।

अगर किसी महिला या युवती के साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है या कोई फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल कर रहा है तो इसकी शिकायत कहां करें, चलिए हम आपको बताते हैं…

प्रदेश में इस तरह के मामलों के लिए राज्य साइबर सेल बनाई गई है। जिसके इंदौर एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि अगर कोई शख्स किसी महिला-युवती या नाबालिग को उसके पर्सनल फोटो-वीडियो लेकर ब्लैकमेल कर रहा हो तो इसकी शिकायत वे तुरंत अपने पास के थाने, क्राइम ब्रांच या राज्य साइबर सेल में करें। राज्य साइबर सेल में एक महिला अधिकारी खासतौर पर ऐसे मामलों के लिए नियुक्त की गई है, जो इस तरह के मामलों को देखती हैं। साथ ही काउंसिलिंग की जरूरत पड़ने पर वे पीड़ित की काउंसिलिंग भी करती हैं।

नाबालिग के केस में घर जाकर करते हैं काउंसिलिंग
सिंह ने बताया कि कई बार ऐसे मामलों में नाबालिग बच्चे-बच्चियां भी फंस जाते हैं। जिसके कारण वे काफी डर जाते हैं। इसे केस में उन्हें साइबर सेल नहीं बुलाया जाता है। बल्कि यहीं से ही महिला अधिकारी उनके घर जाकर उनकी काउंसिलिंग करती है ताकि उनकी गोपनीयता बनी रही। साथ ही कुछ मामलों में पीड़ित के घर भी जाना पड़े तो वहां भी जाकर पीड़ित से बात कर उसकी काउंसिलिंग की जाती है। हालांकि फोटो/वीडियो से ब्लैकमेलिंग के मामले में शिकायत होने के बाद टीम बदमाश को ट्रेस कर उन्हें पकड़ती है।

पहचान छुपाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं, इस पोर्टल पर करें
राज्य साइबर सेल का एक वेब पोर्टल भी है। जहां पीड़ित ऑनलाइन शिकायत पर कर सकते हैं। इस पोर्टल में भी एक ऑप्शन है कि अगर आप अपनी पहचान नहीं बताना चाहते हैं और गोपनीयता के साथ पूरे मामले की शिकायत करना चाहते हैं तो आप इस पोर्टल पर जाकर गोपनीयता/ पहचान छुपा कर शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आपको www.cybercrime.gov.in पर जाना होगा। इस पोर्टल को खोलते ही आपको इसमें रिपोर्ट वीमन/चाइल्ड रिलेटेड क्राइम का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आपको गोपनीय शिकायत करने का ऑप्शन मिलेगा। जहां आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही इसमें आपकी शिकायत ट्रैक करने का ऑप्शन भी है।

ऐसी घटना होने पर अपने माता-पिता को बताए
राज्य साइबर सेल एसपी सिंह ने आगे बताया, आप कोई महिला हैं, युवती हैं या नाबालिग हैं। अगर आपके साथ ऐसी कोई घटना हो रही हो। कोई ब्लैकमेल कर रहा हो तो ये बात तुरंत अपने माता-पिता या परिजन को बताएं। ताकि वे आपकी मदद कर सकें। साथ ही इसकी शिकायत पास के थाने, क्राइम ब्रांच या साइबर सेल में भी करें। एसपी सिंह का कहना है कि मामले में शिकायत करने पर निश्चित तौर पर उन्हें मदद मिलेगी।

सिलसिलेवार पढ़िए वैशाली ठक्कर सुसाइड केस…

फंदे पर लटका मिला एक्ट्रेस वैशाली का शव

टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने 17 अक्टूबर को खुदकुशी कर ली थी। 30 साल की वैशाली का शव इंदौर की साईं बाग कॉलोनी में स्थित उनके घर पर फंदे पर लटका हुआ मिला। लेकिन परिवार ने रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस को आठ पेज का सुसाइड नोट मिला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ससुराल सिमर का फेम वैशाली का सुसाइड नोट

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत लव ट्रायंगल में हुई या वह ब्लैकमेलिंग का शिकार हुईं…? लॉकडाउन के बाद वह करियर को लेकर क्या सोच रही थीं। वह मुंबई में न रहकर इंदौर में ही लंबे समय से क्यों थीं? इनमें से कुछ सवालों के जवाब एक्ट्रेस ने अपने सुसाइड नोट में दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

टीवी एक्ट्रेस वैशाली सुसाइड केस में आरोपी राहुल गिरफ्तार:इंदौर में ही पकड़ाया; मॉडलिंग के बहाने वैशाली के करीब आया था

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में पुलिस ने आरोपी राहुल नवलानी को 19 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया। राहुल पर वैशाली को प्रताड़ित करने का आरोप है। वैशाली ने सुसाइड नोट में राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा का जिक्र कर उन्हें सजा दिलाने की बात लिखी थी। पुलिस ने राहुल को इंदौर से ही गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ें…

एक्ट्रेस वैशाली सुसाइड केस का आरोपी बोला-सब आरोप गलत:पुलिस ने कहा-जांच में नहीं कर रहा सहयोग; कोर्ट में किया पेश

ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में गुरुवार को आरोपी राहुल नवलानी को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने गुरुवार शाम 4 बजे कोर्ट नंबर 1/4 में उसे पेश किया। यहां मजिस्ट्रेट जयश्री आर्यमान मेहरा ने राहुल को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। पूरी खबर पढ़ें…

एक्ट्रेस वैशाली के मंगेतर अमेरिका से भेजेंगे राहुल के मैसेज:वो सुसाइड करने वाली थी… आरोपी को पहले से पता था

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में आरोपी राहुल नवलानी को पुलिस ने 4 दिन की रिमांड पर लिया है। राहुल को पहले से कैसे पता चल गया था कि वैशाली सुसाइड कर रही है और वो रात में ही भाग निकला। फरारी के दौरान उसने क्या-क्या डिलीट किया, उसे कैसे रिकवर किया जाएगा। उसके पास ऐसा क्या था, जिससे वह वैशाली को ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ऐसे ही कई सवालों के जवाब ढूंढ रही है। पूरी खबर पढ़ें…

सो नहीं पा रहे TV एक्ट्रेस के मंगेतर:कहा- सदमे में हूं, दिवाली बाद इंदौर आऊंगा

TV एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत से उनके मंगेतर मितेश सदमे मे हैं। मितेश अमेरिका के कैलिफोर्निया में हैं। पिछले शनिवार जब वैशाली ने ‘दूर जाने’ के मैसेज किए तो मितेश को समझ नहीं आया। मितेश को यकीन नहीं हुआ कि वह सच में वह इतनी दूर चली जाएगी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button