National

पड़ोसी से मिलकर पति के कत्‍ल के बाद छह महीने से छिप-छ‍िप कर जी रही थी जिंदगी, बॉयफ्रेंड के साथ गिरफ्तार

कानपुर देहात में एक पत्‍नी ने पड़ोसी के साथ मिलकर पति का कत्‍ल करा दिया। पिछले छह महीने से वह छिप-छिप कर प्रेमी संग अपनी जिंदगी जी रही थी। उधर, मारे गए शख्‍स की बेटी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर पुलिस इनाम घोषित कर इनामी महिला की तलाश में जुटी रही। अंतत: बुधवार को उसे कामयाबी मिली है। संतोष (उम्र 45 वर्ष) की हत्‍या के इल्‍जाम में छह महीने से फरार चल रही हत्‍यारोपी पत्‍नी उर्मिला और उसके पड़ोसी बॉयफ्रेंड सुनील के साथ गिरफ्तार कर लिया है। 

दोनों झींझक स्टेशन के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को छापा मारकर दबोच लिया। थाने लाकर की गई पूछताछ में दोनों ने बताया कि प्रेम प्रसंग में बाधक बनने के कारण संतोष की हत्‍या की थी। उन्‍होंने बताया कि संतोष को सुनील ने झांसा देकर अपने घर बुलाने के बाद पहले शराब पिलाई। संतोष नशे में धुत हो गया तो उसकी हत्या कर दी। इसके बाद संतोष के शव को बांधकर रख दिया। दोनों उसके शव को ठिकाने लगाना चाहते थे लेकिन ऐसा करने में विफल रहे थे। बदबू आने और शव बारामद होने के बाद दोनों चुपचाप गांव से फरार हो गए थे। 

इस बारे में मंगलपुर के इंस्‍पेक्‍टर अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की बेटी मधू ने दोनों के खिलाफ 24 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। 

Related Articles

Back to top button