पड़ेरी स्कूल में मध्याह्न भोजन का मामला: बच्चों को परोस रहे आलू की सब्जी, खुद ही धाेना पड़ती है थालियां

[ad_1]
पन्ना35 मिनट पहले
पन्ना जिले में मध्याह्न भोजन योजना (MDM) में लापरवाहियां थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला पन्ना जिले के गुनोर संकुल के पड़ेरी शासकीय स्कूल पड़ेरी से सामने आया है। जहां पर MDM के तहत बच्चों को भोजन गुणवत्ता विहीन मिल रहा है। पानी में तैरते आलू की सब्जी बच्चों को परोसी जा रही हैं। इतना ही नहीं भर पेट भोजन की जगह सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है, और बच्चे थालियां धोते नजर आ रहे हैं।
स्कूल में 200 बच्चे अध्ययनरत
जानकारी के अनुसार पड़ेरी शासकीय स्कूल में माध्यमिक खंड में 120 और प्राथमिक खंड में 80 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। जिनके लिए सरकार के निर्देशानुसार समूह द्वारा एमडीएम के तहत भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है लेकिन पड़ेरी स्कूल में बच्चों को सिर्फ में पानी में तैरते आलू की सब्जी खिलाई जा रही है। इतना ही छोटे छोटे नौनिहाल बच्चों से थालियां धुलवाई जा रही है।

कई बार कर चुके शिकायत: प्रिंसिपल
स्कूल के प्रिंसिपल राज किशोर बिल्थरिया ने बताया कि हम समूह संचालक की मनमानी की शिकायत लिखित और मौखिक रूप से कई बार स्कूल के सीएसी, बीआरसी को कर चुके हैं।अधिकारी आकर जांच कर चले जाते हैं लेकिन भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया है। उल्टा समूह संचालक की धमकियां मिल रही है। इसलिए अब हम भी सिर्फ देखने के अलावा कुछ नहीं कर सकते हैं।

मंत्री ने भी उठाए थे सवाल
गौरतलब है कि 14 सितंबर को मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अजयगढ़ क्षेत्र में 100 से ज्यादा स्कूलों में एमडीएम के तहत खाना वितरित न होने की शिकायत प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री से की थी। यह मामला काफी सुर्खियों में रहा है। बावजूद उसके जिले में एमडीएम की व्यवस्थाएं एवं भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Source link