बड़ौदा बैंक का धोखेबाज कैशियर: ग्राहकों के खाते में जमा 14.23 लाख रुपए लेकर हुआ फरार, 4 माह बाद FIR

[ad_1]

नर्मदापुरम13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

नर्मदापुरम के इटारसी में बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर ने 14.23 लाख रुपए का गबन किया। धोखेबाज कैशियर याेगेश दहाट निवासी जमाई जुन्नारदेव छिंदवाड़ा ने बैंक के ग्राहक के खाते से लाखों रुपए लेकर फरार हो गया। चार माह पुराने मामले में इटारसी पुलिस ने कैशियर योगेश के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। आरोपी कैशियर योगेश की तलाश जारी है।

पुलिस के मुताबिक 32 साल का युवा योगेश दहाट बैंक ऑफ बड़ौदा की इटारसी शाखा में कैशियर के पद पर पदस्थ है। 12 अप्रैल की शाम 5 बजे तीन ग्राहकों के खाते में जमा 14.23लाख रुपए उसने दूसरे खाते में डाल दिए। कुछ दिन बाद ग्राहकों ने खाता चेक कराया। जिसमें रुपए नहीं होने पर उन्होंने शिकायत की। जांच में जमा रुपए कैशियर द्वारा गबन करना पाया गया। इटारसी ब्रांच के बैंक मैनेजर सिद्धार्थ पाटिल ने इटारसी थाने में कैशियर की लिखित शिकायत की। एएसआई शिवनाथ यादव ने बताया कैशियर योगेश दहाट के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,409,467,468,471 के तहत केस दर्ज किया। आरोपी फरार है। जिसकी तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button