पठानकोट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची: नर्मदापुरम के पास तेज रफ़्तार ट्रेन के सामने आया भेड़ों का झुंड, करीब 80 भेड़ कटने की सूचना

[ad_1]

नर्मदापुरम17 मिनट पहले

मप्र के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के पास बुधवार को अमृतसर से मुंबई जा रही पठानकोट एक्सप्रेस के सामने भेड़ों का झुंड आ गया। हादसे में करीब 80 भेड़ों के कटने से मौत की सूचना आ रही है। कुछ घायल हो गई। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। जिससे पठानकोट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। ट्रेन को करीब 15 मिनिट तक रोका गया। जिससे बाद ट्रेन को रवाना किया। सूचना मिलते ही होशंगाबाद RPF और पीडब्ल्यूआई पवारखेड़ा स्टाफ मौके पर पहुंचा। आरपीएफ भेड़ पालक की तलाश में जुट गई है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक लगभग 11.55 बजे पवारखेड़ा-इटारसी स्टेशनों के मध्य किलोमीटर 757/31 पर ट्रेन नंबर 11058 अमृतसर- सीएसएमटी पठानकोट एक्सप्रेस इटारसी की ओर जा रहीं थी। ट्रेन की रफ़्तार काफी तेज थी। तभी ट्रेन के सामने भेड़ो का झुंड इंजन से आ टकराया।

घटनास्थल से भेड़ों को पीडब्ल्यूआई पवारखेड़ा स्टाफ द्वारा हटाया जा रहा है। पठानकोट एक्सप्रेस हरदा स्टेशन से भी आगे रवाना हो चुकी है। राजस्थान से बहुत सारे भेड़ पालक भेड़ों को लेकर जिले में आए हुए है। दोपहर 12 बजे के लगभग पवारखेड़ा के पास भेड़ों को लेकर रेलवे लाइन क्रास कराया जा रहा था। तभी पठानकोट एक्सप्रेस आ गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button