पटाखे जलाने को लेकर हुआ विवाद: छत पर पटाखे फेंकने से मना करने पर बुजुर्ग महिला से युवकों ने की मारपीट, घायल महिला जिला अस्पताल में भर्ती

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • The Elderly Woman Was Assaulted By The Youth For Refusing To Throw Firecrackers On The Roof, The Injured Woman Admitted To The District Hospital

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम के सुभाष नगर में घर की छत पर पटाखे जला कर फेंकने से मना करने पर पड़ोसी युवकों ने बुजुर्ग महिला और उसके बेटे की पिटाई कर दी। घटना पड़वी के दिन की है। जहां सुभाष नगर में पीड़ित शांताबाई के घर के कुछ युवक आतिशबाजी कर रहे थे। युवक पटाखे जलाकर महिला के घर की छत पर फेंक रहे थे। शांताबाई ने युवकों को घर की छत पर पटाखे फेंकने से रोका तो आरोपी गोपाल वर्मा और उसके अन्य साथियों ने महिला से मारपीट शुरू कर दी। अपनी मां को छुड़ाने आए बेटे से भी आरोपियों ने मारपीट की। विवाद में महिला को चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आतिशबाजी को लेकर हुए विवाद में 50 वर्षीय शांताबाई को गंभीर चोट आई है। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। पीड़िता की शिकायत पर डीडी नगर थाना पुलिस ने आरोपी गोपाल वर्मा और उसके अन्य पांच साथियों के विरुद्ध गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button