National

पटना में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

पटना। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शुक्रवार 2 दिसंबर 2022 को एक ठेकेदार से छह लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे भवन निर्माण विभाग के केंद्रीय डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इंजीनियर से घूस के दो लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार निगरानी ने इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पटना में उसके ठिकानों पर फिलहाल तलाशी ली जा रही है। करीब छह साल पहले संजीत कुमार कार्यपालक अभियंता के पद पर प्रोन्नत हुए थे। उनके खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं। एक ठेकेदार ने एक काम के एवज में छह लाख रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी ब्यूरो में दर्ज करायी थी। सौदा के मुताबिक रिश्वत की पहली किश्त के रूप में गर्दनीबाग इलाके में दो लाख रुपये देना तय हुआ था। इंजीनियर ने गर्दनीबाग इलाके में जैसे ही दो लाख की रकम पकड़ी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button