पकड़े गए ठग: डिजिटल लेनदेन में ठगी करते थे कॉलेज के छात्र, व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने दबोचा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- College Students Used To Cheat In Digital Transactions, Police Caught On The Complaint Of Businessman
देवास39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर के अमृत नगर और नई आबादी निवासी दो दोस्त जो शहर में अलग-अलग जगह से दुकानदारों से सामान लेकर मोबाइल के माध्यम से डिजिटल पेमेंट कर मोबाइल की स्क्रीन पर दिखा देते थे, पेमेंट नहीं पहुंचता था। ठगी का शिकार हुए ऐसे ही दुकानदार ने कोतवाली में में शिकायत की। पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किया तो एक व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने प्लानिंग के साथ दोनों को बदमाशों को दबोच लिया।
एसआई पवन यादव ने बताया जवाहर चौक स्थित हकीमुद्दीन युसुफ अली की मोबाइल-इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर दो युवक 13 सितंबर दोपहर में पहुंचे। उन्होंने कहा हमें एक मिक्सर और इंडक्शन चूल्हा चाहिए। दोनों की कीमत 6500 रुपए थी। उन्होंने दुकानदार का बारकोड स्कैन कर अपने मोबाइल की स्क्रीन पर पेमेंट होना बता दिया। उनके जाने के अपना मोबाइल चेक किया तो पेमेंट नहीं आया था। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों युवकों की तस्वीर स्पष्ट दिख रही थी। दुकानदार ने शिकायती आवेदन के साथ फोटो भी दिए थे। उसी के आधार पर दाेनाें युवक पकड़े गए।
यादव ने बताया पकड़े गए ठग युवकों में राज ठाकुर और उसका दोस्त सोनू नवरंग है। राज ठाकुर बीबीए का छात्र है, जो भोपाल में पढ़ता है और सोनू नवरंग ने 12वीं कक्षा के बाद से पढ़ाई छोड़ दी थी। दोनों के फोटो पुलिस ने वायरल किए थे, जो बुधवार को बड़े बाजार में एक दुकानदार के पास पहुंचे। इनकी बातों से वो समझ गया और उसने मैसेज किया। हमारी टीम पहुंची और दाेनाें काे पकड़ लिया। दो-तीन लोगों के साथ और ठगी की है लेकिन पीड़ित सामने नहीं आ रहे हैं। बुधवार को दोनों को हिरासत में लेकर ठगी किए दोनों इलेक्ट्रॉनिक सामान और मोबाइल बरामद किए गए हैं। इन पर ठगी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
Source link